हसनपुर के लिसाड़ी बुजुर्ग में स्थित हजरत सैयद मुस्तफा मियां की मजार पर चादरपोशी का हुआ आयोजन दूर-दूर से पहुंचे लोग, रविवार को करीब 2:00 बजे गांव लिसाड़ी बुजुर्ग में स्थित हजरत सैयद मुस्तफा मियां की दरगाह पर चादरपोशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वह मौजूद कामिल खान जानकारी देते हुए बताया है कि यहां पर जो भी आस्था के साथ दुआ मांगता है।