एत्मादपुर: छलेसर चौकी के पास खड़े ट्रक में घुसी बारातियों की कार, 3 बाराती हुए घायल
Etmadpur, Agra | Nov 2, 2025 आगरा थाना एत्मादपुर क्षेत्र के अंतर्गत छलेसर चौकी के पास उसे समय हड़कंप मच गया जब एक खड़े ट्रक में बारातियों की कार जा घुसी, बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है जिसमें 3 बराती घायल हुए हैं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।