सिरसागंज: सिरसागंज में भक्ति का सैलाब, गाजे-बाजे के साथ भगवान ऋषभदेव की भव्य रथयात्रा निकली, यह यात्रा 17 दिवसीय है
प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही 'विश्व प्रथम ऋषभदेव रथोत्सव' यात्रा का सिरसागंज नगर में भव्य आगमन हुआ। चंबल तट (इटावा) से शुरू हुई यह 17 दिवसीय यात्रा जैसे ही सिरसागंज पहुंची, पूरा शहर जयकारों से गूँज उठा।