ऊँचाहार तहसील व जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे बैसन मजरे जिंगना गाँव निवासी रामू सिंह ई रिक्शा चलाने का कार्य करता था।शुक्रवार की दोपहर वो सवारियों को लेकर ई रिक्शा से जलेसरा गांव जा रहा था, तभी पिछवारा चौराहे पर पिता पुत्र से उसका पैसे को लेकर कहासुनी हो गई।आरोप है कि पिता पुत्र ने उसे धक्का दे दिया।वहां से गुजर रहे डम्पर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।