झांसी: झांसी कानपुर हाईवे पर महिला को मेडिकल कॉलेज ले जा रही 108 एम्बुलेंस खड़े ट्रक से टकराई, पति-पत्नी की हुई मौत, चालक फरार
Jhansi, Jhansi | Nov 29, 2025 झांसी में तेज रफ्तार 108 एम्बुलेंस हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक में घुस गई। इसमें पति-पत्नी की मौत हो गई, थोड़ी तोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरका लहचूरा गांव निवासी महिला गिरजा देवी को बुखार और पेट में दर्द था। उसका पति तीरथ पाल उसको सीएचसी ले गया था वहां से रेफर होने पर 108 एम्बुलेंस दंपती को झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर आ रही थी। हादसे के बाद चालक हुआ फरार।