अजयगढ़: अजयगढ़: सिंहपुर घाटी में ऑटो पलटने से 5 घायल
Ajaigarh, Panna | Sep 16, 2025 अजयगढ़ के सिंहपुर घाटी में एक तेज रफ्तार ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटने से उस पर सवार दो बुजुर्ग, एक महिला सहित पाँच लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अजयगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।