भोगांव: बेवर क्षेत्र में ट्रैक्टर को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, चालक केबिन में फंसा, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती
शुक्रवार दोपहर थाना बेवर क्षेत्र के एनएच-34 बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने इंटरलॉकिंग ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई और उसमें लदी इंटरलॉकिंग ईंटें हाईवे पर बिखर गईं। टक्कर के बाद ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे ट्रक चालक केबिन में फंस गया।