मोहनिया: समेकित चेकपोस्ट पर ट्रक चालकों ने किया तोड़-फोड़, झोपड़ी में लगाई आग, पहुंची दो थानों की पुलिस, वाहनों का परिचालन शुरू
Mohania, Kaimur | Nov 22, 2025 मोहनिया थाना क्षेत्र के समेकित चेकपोस्ट पर शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि करीब 3:00AM बजे आपसी बात विवाद को लेकर ट्रक चालकों ने तोड़फोड़ कर झोपड़ी में आग लगा दी जिसमें कई सामान जल गए,इस दौरान मोहनिया और दुर्गावती थाने की पुलिस ने मामला शांत कराया।शनिवार की सुबह 8:30AM बजे गार्ड अक्षय लाल ने कहा आपसी विवाद को लेकर ट्रक चालक तोड़ फोड़ और आगजनी करने लगे थे।