भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देश पर जिला पंचायत परिसर बेमेतरा में जिला स्तरीय शिविर आयोजित किया गया। देशभर के 92 जिलों में चल रहे “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” अभियान के तहत जिले के 235 लावारिस/निष्क्रिय खातों से कुल 1.67 करोड़ रुपये का निपटान किया गया। जिले में कुल 10.19 करोड़ रुपये की अदावाकृत राशि में से बड़ी राशि अब वैध खाताधारकों को सौंप दी गई है