छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने नियमितिकरण सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर पुनः चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। पूर्व में 18 अक्टूबर 2025 को प्रबंधन से बनी सहमति के बाद आंदोलन सशर्त स्थगित किया गया था, लेकिन अब तक कोई आदेश या क्रियान्वयन नहीं होने से कर्मचारियों में नाराजगी है।