बरियारपुर मोड़ के पास गिट्टी लदा हैवा अनियंत्रित होकर पलटा, चालक फरार सतगावां। थाना क्षेत्र खूंटा स्थित बरियारपुर मोड़ के समीप रविवार को एक गिट्टी लदा हाइवा अनियंत्रित होकर पलट जाने का मामला प्रकाश में आया। ग्रामीणों ने बताया कि गिट्टी लदा हाइवा BR 27G 7797 तेज गती से गांवा की तरफ आ रहा था जो बरियारडीह मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर गेहूं लगे खेत में पलट ग