अरेराज: अरेराज अनुमंडल के पदाधिकारी ने शिव शरण एग्रो राइस मिल का किया निरीक्षण
अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी (DCO) एवं स्टेट फ़ूड कॉरपोरेशन (SFC) के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से शिव शरण एग्रो राइस मिल का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण वर्तमान खरीद मौसम में कस्टम मिल्ड राइस (CMR) की आपूर्ति हेतु चयनित किए जाने वाले राइस मिलों के मूल्यांकन की नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है।