देवघर: बैद्यनाथ धाम केसरवानी वैश्य सभा द्वारा महर्षि कश्यप जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बैद्यनाथ धाम केसरवानी वैश् सभा के द्वारा शनिवार दोपहर 12:00 से भव्य एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा झांकी महर्षि कश्यप जी की निकाली गई। यह झांकी केसरवानी आश्रम श्यामगंज रोड से निकलकर मुख्य बाजार भ्रमण करते हुए केसरवानी अतिथि भवन दुखी साह रोड झौंसा गाड़ी में समाप्त हुई।