रोहड़ू: हरसुख रिजोट के समीप HRTC बस और पिकअप की हुई जोरदार टक्कर
Rohru, Shimla | Sep 25, 2025 ताजा मामला आज वीरवार को 5:23 के आसपास हरसुख रिजोट के समीप देखने को मिला। जहां एक HRTC बस और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। जैसे कि आप लोग तस्वीरों के माध्यम से भी देख सकते हैं। वहीं गरीमत रही की गाड़ी में और बस में बैठे सभी लोग सुरक्षित बच गए। बही बस और पिकअप का बहुत नुकसान देखने को मिला है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है ड्राइव करें संभलकर।