अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। जहांनपुर ईटा भट्ठा के समीप एक टोटो (ई-रिक्शा) अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे दबकर महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत दो घड़िया वार्ड संख्या 4 की निवासी रामू देवी (55) के रूप में हुई है।