गुरारू: राजकीय मध्य विद्यालय बंदौल में नवनिर्मित सीढ़ी ढही, एक मजदूर घायल, निर्माण कार्य पर उठे सवाल
Guraru, Gaya | Nov 27, 2025 प्रखण्ड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बंदौल में दोपहर करीब 1 बजे निर्माणाधीन भवन की नवनिर्मित सीढ़ी अचानक गिर गई। घटना में मजदूरी कर रहे एक श्रमिक के घायल होने की सूचना है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय का दो मंजिला भवन निर्माणाधीन है तथा निर्माण कार्य में खुलेआम घटिया सामग्री लगा।