रीवा लोकायुक्त की टीम ने सतना में पदस्थ केंद्रीय जीएसटी के निरीक्षक को 20000 की रिश्वत लेते लगे हाथों ट्रैप किया है। यह कारवाई लोकायुक्त की 12 सदस्य टीम ने आज सतना स्थित जीएसटी कार्यालय में की है। बताया गया है कि जीएसटी इंस्पेक्टर सौरभ सिंह ने सतना में ही संचालित कैलाश ट्रैक्टर फार्म में मालिक वीर शर्मा से रिकवरी बिल के सेटलमेंट के लिए 60000की रिश्वत मांगी ।