जबलपुर: आर्मी जवान की पत्नी से छेड़छाड़, गोराबाजार पुलिस ने जवान को धक्के मारकर निकाला, महिला पहुंची एसपी कार्यालय
गोराबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अनुराधा कॉलोनी निवासी एक आर्मी जवान का परिवार बीते कई महीनों से क्षेत्र के दो बदमाशों से खासे परेशान हैं पीड़ित महिला ने मीडिया को बताया कि क्षेत्र में किराने की दुकान संचालित करने वाला श्रवण रजक और उसका साथी आनंद मिश्रा आए दिन उससे छेड़ छाड़ और गन्दे– गन्दे कमेंट करते हैं, छेड़ छाड़ से परेशान महिला जब गोराबाजार थाने शिकायत की