रहटगांव: रहटगांव-कासरनी-झाडपा मार्ग खस्ताहाल, आवागमन में हो रही है परेशानी
रहटगांव कासरनी झाड़पा मार्ग हुआ खस्ताहाल अवागमन में हो रही है परेशानी प्रशासन है मौन 11 नवंबर 2025 को शाम 4:00 बजे कासरनी झाड़पा मार्ग से निकलने वाले राहगीरों ने बताया कि इस सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे वाहन चलाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है