मड़ियाहू: जोगापुर गांव के पास अनियंत्रित जायलो कार ने पिकअप सहित 2 बाइक में मारी टक्कर, दो गंभीर व एक मामूली घायल
जोगापुर गांव के पास अनियंत्रित जायलो कार ने दो बाइक व एक पिकअप में टक्कर मार दी ।टक्कर में एक बाइक सवार पिता पुत्र व दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। रामपुर थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव के पास मड़ियाहूं से रामपुर की तरफ जा रही जायलो कार अनियंत्रित होकर पिकअप को टक्कर मार दी।इसके बाद वह भागने लगा तो सामने जा रहे बाइक सवार को जिस पर सवार पिता पुत्र घायल हो गए।