पन्ना: पन्ना में रफ्तार का कहर: कार ने युवती को टक्कर मारी, राह चलती महिला बनी देवदूत, घायलों को पहुंचाया अस्पताल
कहते हैं कि रफ्तार का रोमांच अक्सर दर्दनाक अंजाम तक ले जाता है! मामला पन्ना-अजयगढ़ बाईपास का है, जहाँ आज रविवार 11 जनवरी उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब एक बेकाबू कार (MP-35 CA-1003) सड़क छोड़कर सीधे किनारे जा घुसी। रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार एक युवती समेत चार लोग लहूलुहान हो गए।