बीरपुर: वीरपुर का तालाब जल संसाधन कर्मचारियों की भेंट चढ़ा, जल भराव की समस्या
वीरपुर तालाब अक्सर बरसात के जल भराव के कारण अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। इस तालाब का नाम भोपाल संभाग तक प्रसिद्ध है मगर अब यह अपने हालातो का शिकार बना हुआ है कुछ जल संसाधन के भ्रष्ट अधिकारयो के कारण इस तालाब की जर्जर हालात हो चुकी है। हर साल इस तालाब के निर्माण के लिए लाखों रुपए आते हैं मगर आज तक इस तालाब पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया गया है बताते