हरदोई: इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी ने लोनार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जोहना में अग्नि पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की
Hardoi, Hardoi | Jan 8, 2026 लोनार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जोहना में वंश गोपाल के घर में अचानक आग लग जाने से भारी नुकसान हो गया।आग की चपेट में आकर घर में रखा सारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति डॉ.रमेश अग्रवाल एवं सचिव सुनील सिंह मामले का संज्ञान लिया।