लालगंज: गिड़उर में मुकदमे में वांछित फरार अभियुक्तों के घर पुलिस ने धारा 82 की नोटिस की चस्पा, गांव में मचा हड़कंप
आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत गिड़उर गांव में बुधवार को बरदह थाना के उपनिरीक्षक रितेश खरवार मय हमराह फोर्स के साथ पहुंचे । उन्होंने मुकदमे में वांछित फरार चल रहे आरोपियों के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की । पुलिस द्वारा यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई । मुकदमें में वांछित अभियुक्त फरार चल रहे हैं इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई ।