रविवार को बारियातू प्रखंड के साल्वे पंचायत के मुखिया राजीव भगत ने पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर गरीब, असहाय, वृद्ध एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. मुखिया भगत ने इस दौरान पंचायत के बारिखाप, रेंचि, साल्वे गुरुसाल्वे, अलगड़िहा, गजुआ रहमत नगर सहित विभिन्न टोला का भ्रमण कर 45 जरुरतमंदों के बीच बढ़ती ठंड को देखते हुए किया। मौके पर कई लोग मौजूद रहे।