बेहट: मीरपुर गंदेवड़ रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत
मीरपुर गंदेवड़ रोड पर अज्ञात वाहन ने 22 वर्षीय युवक विपिन बेहट की और से सढोली अपने गांव की और लौट रहा था l तभी अज्ञात वाहन ने बाइक मे टक्कर मार दी है l घायल अवस्था मे युवक विपिन को बेहट सीएच सी ले जाया गया l जहां पर डॉक्टरो ने युवक को मृत घोषित कर दिया है l थाना प्रभारी सतपाल भाटी ने बताया की शव को कब्जे मे ले लिया गया है l