धोबना पंचायत अंतर्गत बगछेरा गांव में रविवार अपराह्न करीब 1 बजे किसान शिवलाल मुर्मू, पिता पैंडा मुर्मू, के खलिहान में अचानक आग लग गई। इस अगलगी की घटना में खलिहान में रखी करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य की धान जलकर पूरी तरह राख हो गई। घटना की सूचना पाते ही मुखिया सावित्री किस्कु प्रतिनिधि नुनुधन किस्कु तथा नाला पुलिस पहुंचकर घटना की तहकीकात की|