तिर्वा: तालग्राम थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर कंटेनर में घुसी डीसीएम, एक की मौत और तीन घायल, सभी मेडिकल कॉलेज में भर्ती
Tirwa, Kannauj | Nov 28, 2025 कन्नौज ब्रेकिंग --- एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा खड़े कंटेनर में घुसा ट्रक, हादसे में एक युवक की मौत और तीन घायल, घायलों को यूपीडा कर्मियों ने मेडिकल कॉलेज में करवाया भर्ती, लघुशंका के लिए खड़े थे कंटेनर चालक, शव को मोर्चरी में रखवाया गया, लखनऊ से आगरा की तरफ जाते समय हुआ हादसा, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के तालग्राम थाना क्षेत्र का मामला।