महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी मिक्षा रंगा की देखरेख में ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीडीपीओ कुसुम लता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और उनमें आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता का विकास करना रहा।