हिण्डौन: कटकड मोड पर स्टेरिंग फेल होने से ट्रेलर पलटने से बड़ा हादसा टला, चालक और परिचालक बाल-बाल बचे
करौली हिंडौन सड़क मार्ग स्थित कटकड मोड़ के समीप अचानक स्टेरिंग फेल होने के चलते तेल से भरा हुआ ट्रेलर सड़क पर पलट गया गनीमत यह रहेगी उसे समय पीछे व आगे कोई भी वाहन नहीं होने से बड़ा हादसा होने से टल गया एवं चालक व परिचालक भी सुरक्षित होने सहित बाल बाल बच गए। हादसे की जानकारी मिलने पर कई दर्जन ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए व चालक, परिचालक को सुरक्षित पाया।