अनूपगढ़: किसानों और सीसीआई का विवाद खत्म, सीसीआई ने पोर्टल पर दूसरे खरीद केंद्र का नाम प्रदर्शित किया
सीसीआई ने मजदूरो और किसानों द्वारा किए गए विरोध के बाद एडीएम अशोक सांगवा के निर्देशों पर ऑनलाइन पोर्टल पर दूसरे खरीदकेंद्र का नाम प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है और उस पर अब 800 क्विंटल नरमे की एमएसपी पर बेचान के लिए बुकिंग हो गई है। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुनील गोदारा ने आज रविवार को शाम 4 बजे बताया कि इसके अलावा अब नई धान मंडी के मजदूरों को मजदूरी मिलेगी।