भीम: भीम विधानसभा में स्वच्छता ही सेवा मैराथन का हुआ आयोजन, विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह ने राजकीय स्कूल में किया श्रमदान
Bhim, Rajsamand | Sep 30, 2024 राजकीय उच्च माध्यमिक स्वादड़ी में स्वच्छता ही सेवा मैराथन दौड़ आयोजित की गई। देवगढ विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह चूंडावत ने स्कूल और आसपास में पहुंच कर श्रमदान किया और साफ सफाई गतिविधि में भाग लिया । इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चूंडावत ने कहा कि पुराने समय मे लोग पेड़ का उपयोग बैठने और खाना खाने के लिए करते थे। वहां किसी प्रकार की गंदगी नही फैलाई जाती थी