मातृ पित्र भक्ति के अद्भुत उदाहरण श्रवण कुमार की समाधि स्थली श्रवण क्षेत्र धाम में 18 से 20 जनवरी होने वाले श्रवण धाम महोत्सव की तैयारियां तेज हो गयी है। उक्त के बावत मंगलवार शाम 4 बजे डीएम अनुपम शुक्ला ने तीन दिवसीय आयोजन के प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर नोडल अधिकारी नामित कर जिम्मेदारी सौंप दी है।