बनियापुर प्रखंड क्षेत्र में नीलगायो का आतंक लगातार बढ़ रहा है. झुंड में घूमने वाले ये जंगली जानवर सरसों गेहूं मक्का और विभिन्न सब्जियों की फसलों को रौंदकर किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचा रहे है.रात में खेतों पर हमला स्थानीय किसान रघुवंशी सिंह, रवि सिंह और अभिनाश सिंह ने गुरुवार के दोपहर 12 बजे बताया कि रात के समय ये जानवर खेतों में घुसकर फसलों को नष्ट कर..