पारसोली थाना क्षेत्र के रतनपुरा में कृषि कार्य करते समय पानी की मोटर से करंट लगने पर 45 वर्षीय किसान की हुई मौत गुरुवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी। पारसोली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया पारसोली थाना क्षेत्र के रतनपुर में कृषि कार्य करते समय पानी की मोटर से करंट लग जाने पर खेत पर काम कर रहे हैं 45 वर्षीय प्रभु लाल गुर्जर की मौत हो गई। पारसोली में पीएम किया।