गुरुवार को दोपहर एक बजे रामपुर के जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बरेली जनपद के तहसील बहेड़ी के थाना शीशगढ़ के गरवाम खमरिया निवासी 19 वर्षिय रोहित कुमार अपना गन्ना ट्रेक्टर ट्राली में भरकर रामपुर की राणा शूगर मील बेचने जा रहे थे। बिलासपुर के मातखेड़ा रोड पर ट्रेक्टर ट्राली पलट गई। हादसे में रोहित की मौत हो गई।