चरखारी: रत्ना पैलेस में दो दशक बाद बुन्देलखण्ड का दूसरा अखिल भारतीय स्तर का किन्नर सम्मेलन होगा आयोजित
दो दशक बाद बुन्देलखण्ड का दूसरा अखिल भारतीय स्तर का किन्नर सम्मेलन 1 दिसम्बर को चरखारी के रत्ना पैलेस में होगा। किन्नर गुरू रमेश ने बताया कि सम्मेलन हाजी जीनत किन्नर मुस्करा के तत्वाधान में होना है। सम्मेलन का शुभारम्भ 1 दिसम्बर को किन्नरों के आगमन से होगा’ 2 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक सर्वधर्म सभा का आयोजन रत्ना पैलेस में होगा।