पनागर: शरदा नगर तिराहे पर दो कंटेनरों की भीषण टक्कर, कई किलोमीटर तक लगा जाम, एम्बुलेंस भी फंसी
बरेला थानांतर्गत शारदा नगर तिराहे बीती दोपहर हुए दो कन्टेनर की भीषण टक्कर के बाद मंडला जबलपुर हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।हालत ऐसे बन गए की मौके पर पहुची पुलिस के द्वारा जाम को अलग करने काफी मसक्कत करनी पड़ी लेकिन रात होते होते जाम और बढ़ गया जिसके चलते मरीज को लेकर आ रही एम्बुलेन्स भी भारी जाम के बीच फंस गई ।करीब एक घँटे मरीज को लेकर जाम में फंसी एम्