आज परसौना के चमार टोली के समाज मे संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया।
Parsa, Saran | Feb 12, 2025 आज दिनांक 12/02/2025 को संत रविदास जयंती का आयोजन परसौना के चमार टोली मे मनाया गया।जिसमे हमारी परसा बिधान सभा के प्रत्याशी श्रीमती डा. करिश्मा राय और हमारे नेता राकेश सिंह मौजूद रहे।हमारे बिच आकर् उन्होंने अपने विचार हमारे समाज मे रखे और सुझाव दिया की संत रविदास जी के जीवन से हमे कुछ सिखकर अपने जीवन मे बदलाव लाये ना की सिर्फ एक कहानी की तरह पढ़कर और सुनकर उसे भुला दिया जाये।