सीकर में बीकानेर आगरा नेशनल हाईवे पर जाम सीकर में नेशनल हाईवे 52 पर आज जाम की स्थिति बनी हुई है हाईवे और आसपास के खेतों में जल भराव से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर व लड़कियां डालकर सड़क के बीचों बीच ट्राली खड़ी कर विरोध जताया नानी बांध का पानी सड़क पर फैलने के कारण ग्रामीण काफी समय से परेशान है ग्रामीणों के धरने को देखते हुए पुलिस व आर ए सी के जवान भी