शिकारीपाड़ा: चायपानी के पास गिट्टी से भरा टेलर पलटा, चालक बाल-बाल बचा
दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चायपानी में अनियंत्रित होकर पलटी गिट्टी लदा टेलर। बाल बाल बचा चालक। प्राप्त जानकारी अनुसार गिट्टी लदा टेलर सरसडंगाल की और से क्रेशर मंडी में गिट्टी लाद कर दुमका की और जा रही थी तभी चायपानी के पास मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गई। यहां बताते चलें कि दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ पर कुछ दिनों से अक्सर ...