शनिवार को कंपकंपाते ठंड व तेज परवाह में चल रही पछुआ हवा के कारण फलका में दिनभर लोग बाग कंपकंपाते रहे। पूरा दिन कोहरों के लपेट में होने के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त रहा। वहीं कंपकंपाते ठंड के कारण विशेष तौर पर बुजुर्गों व बच्चों को ज्यादा परेशानी देखे गयी। मौसम के सर्द नजाकत को देख अक्सर बुजुर्ग दिन भर घरों में ही दुबके रहे