हसनपुर: हसनपुर में दबंगों ने एक व्यक्ति के प्लॉट पर रात में काम शुरू कर किया कब्जा
शनिवार सुबह 10:30 मिली जानकारी के अनुसार पलवल की हसनपुर में दबंगों द्वारा एक व्यक्ति के प्लाट पर कब्जा कर लिया है। दबंगों ने बीती देर रात को अचानक प्लॉट में काम शुरू कर दिया और उस पर अपना हक जमा रहे है। जब दबंगो को पूछा गया की रात को काम क्यों शुरू किया है और यह प्लॉट किसका है तो दबंगों ने कहा कि यह प्लॉट हमारा है जबकि जो इसका मालिक है उसकी रजिस्ट्री है