नीमडीह: जुगीलंग गांव में दिन के उजाले में झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी निकला
नीमडीह थाना क्षेत्र के जुगीलंग गांव शनिवार की शाम को झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी गांव के खेत व सड़क किनारे बेखोप घुमने लगा. हाथी जुगीलंग गांव के सड़क किनारे दिन के उजाले में घूमने से ग्रामीणों में भय का माहौल है. उक्त मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को अब हाथी का दांत सताने लगा है. शनिवार को रघुनाथपुर साप्ताहिक हाट बाजार से ग्रामीण इसी मार्ग से आना-जाना करता है.