राजौंद: अध्यापक डोर टू डोर सर्वे कर बच्चों काे दाखिला लेने के लिए करें प्रेरित: बलबीर सिंह कश्यप खंड शिक्षा अधिकारी राजोंद
राजौंद के खंड शिक्षा अधिकारी बलबीर सिंह कश्यप ने कहा कि अध्यापक डोर-टू-डोर सर्वे कर सभी बच्चों का दाखिला करेंं। वे शुक्रवार को राजौंद में अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में खंड के सभी सम्बन्धित स्कूल मुखिया व एफ एल एन को-आॅर्डिनेटर अशोक कुमार, बी आर पीए ए बी आर सी और आई ओ एल एम मौजूद रहे।