रहुई: बसानपुर गाँव के खांधा में धान के ढेर में भीषण आग, लाखों का नुकसान
Rahui, Nalanda | Nov 21, 2025 रहुई थाना क्षेत्र के उत्तरनावां पंचायत के बसानपुर गांव के पास खांधा में शुक्रवार को सुबह 7 बजे रखे धान के ढेर में अचानक भीषण आग लग गई। आग का इतना भयावह था कि सारा धान का बोझा धूं-धूं कर जलकर खाक हो गया। पीड़ित रूबी देवी, प्रमोद मांझी, सीताराम, छोटे मांझी, जीतू जमादार, नरेश प्रसाद, फूलचन जमादार समेत कुल 12 लोगों के धान के बोझे जलकर खाक हो गए। पीड़ित ने बताया