पाकुड़: छठ पर्व की रौनक से गुलजार हुआ बाजार, सूप-डाला और फलों की खरीदारी में जबरदस्त तेजी #chhat #puja #indian #festival
Pakaur, Pakur | Oct 26, 2025 लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पाकुड़ जिले के बाजारों में रौनक चरम पर है। श्रद्धा, नेम-निष्ठा और आस्था के इस चार दिवसीय महापर्व के स्वागत में पूरा बाजार सज चुका है। वहीं रविवार को खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह दुकानों पर सूप, डाला, फलों और पूजन सामग्री की खरीदारी से बाजार गुलजार रहा।