कैलारस: कैलारस से ग्वालियर जाने वाली मेमू ट्रेन के समय में 1 दिसंबर से बदलाव, अब सुबह और शाम को जाएगी
कैलारस। कैलारस से ग्वालियर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन के समय में 1 दिसंबर से बदलाव हुआ है। बदले हुए समय के अनुसार सुबह 9:55 पर कैलारस से ग्वालियर ट्रेन जाएगी वहीं दूसरा चक्कर शाम को 6:15 पर होगा। इससे पहले कैलारस से तीन बार ग्वालियर के लिए ट्रेन जाती थी। लोग परेशान ना हो जिससे जानकारी रेलवे स्टेशन पर भी चश्पा की गई है। खबर 30 नवंबर शाम 5:00 बजे बनाई गई है।