कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के राप्ती नदी के करमैनीघाट पुल से रविवार को एक बुजुर्ग ने नदी में छलांग लगा दी। नाविक ने नाव दौड़ाकर बुजुर्ग को बचा लिया। अभी एक दिन पूर्व शुक्रवार को एक युवती ने पुल से नदी में छलांग लगाई दी थी। राहगीरों के चिल्लाने पर नाविकों ने बचा लिया था।