रोहनवाड़ी–गांगड़तलाई शेरगढ़ मार्ग पर गमनिया हमीरा गांव के पास मंगलवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।